स्वागत है आप सभी का हमारे एक और आर्टिकल में. आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं jawaani jaaneman (2020) Film Trailer के बारे मे.
jawaani jaaneman फिल्म का ट्रेलर कल यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. बाकी बॉलीवुड फिल्मों से कंपेयर करें तो इस फिल्म की स्टोरी बहुत ही अलग और नई है.
jawaani jaaneman फिल्म मैं Saif Ali Khan एक अमर का रोल कर रहे हैं, अमर को परिवार और रिश्तो की परवाह बिल्कुल नहीं है और वह पार्टीज और मौज मजे ( लडकी ) में मस्त रहता है. लेकिन अचानक अमर की जिंदगी एक अजीब सा मोड़ ले लेती है.एक लड़की (Alaya Furniturewala) अचानक से अमर के सामने आ जाती है, और यह प्रूफ कर देती है कि वह उसकी बेटी है. जहां पर अब तक अमर का परिवार नहीं था वहां पर अचानक से बेटी और उसकी मां (Tabu) भी प्रकट हो जाती है.
फिर आगे क्या होता है क्या अमर अपने बेटी और उसकी मां को अपनाता है या फिर नहीं यह तो हमें फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा jawaani jaaneman फिल्म 31 जानेवारी 2020 को रिलीज होगी.इस फिल्म को Nitin Kakkar ने डायरेक्ट किया है
क्या आपने jawaani jaaneman फिल्म के ट्रेलर को देखा है या नहीं ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
★Thanks For Visit.अगर आपको हमारा Article पसंद आया है और हमारे Bollywood से जुडे Articles पढने के लिए हमारे blog को फॉलो करे.😊
😊Post को शेअर करना ना भुले😄
0 Comments