स्वागत है आप सभी का हमारे एक और आर्टिकल में. आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Tanhaji - The Unsung Warrior फिल्म और Ajay Devgn के बारे मे.
![]() |
The Unsung Warrior Series Announcement #360bollyreview |
एक टिव्ही शो मे Tanhaji फिल्म का प्रमोशन करते वक्त अजय देवगनजी ने अपने फँन्स को बताया है की अगर Tanhaji फिल्म सुपरहिट हुई तो वो The Unsung Warrior की एक पुरी की पुरी सिरीज बनाएेंगे.
इसी टिव्ही शो मे बात करते हुए अजय जी ने कहा की भारत मे एेतिहासिक काल मे हर स्टेट मे कई वीर योद्धाओं ने वीरता और शौर्य का परिचय देते हुए अपना नाम इतिहास मे सुवर्ण अक्षरों मे दर्ज किया था,पर आज इन योद्धाओं को सिर्फ कुछ ही लोग जानते है.
इसीलिए अजय देवगन The Unsung Warrior के सिरीज मे इन्ही वीर योद्धाओं के उपर फिल्म बनाएेंगे ताकी पुरा देश इन योद्धाओं के शौर्य से प्रेरणा ले पाए.
The Unsung Warrior सिरीज के अगले फिल्म मे आप किस योद्धा की कहानी जानने के उत्सुक है हमे कमेंट मे जरुर बताए.
★Thanks For Visit.अगर आपको हमारा Article पसंद आया है और हमारे Bollywood से जुडे Articles पढने के लिए हमारे blog को फॉलो करे.😊
😊Post को शेअर करना ना भुले😄
0 Comments