स्वागत है आप सभी का हमारे एक और आर्टिकल में. आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Tanhaji - The Unsung Warrior फिल्म के बारे मे.
![]() |
Tanhaji (2020) Film Review |
इस आर्टिकल में हम आपको इस फिल्म की खासियत और कमियां बताएंगे, जिससे आप यह तय कर पाए की फिल्म देखनी है या फिर नहीं.
सबसे पहले बात करते हैं इस फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में.
1) New & Unique Story
Tanhaji फिल्म की स्टोरी मराठा साम्राज्य के वीर योद्धा तानाजी मालुसरे के ऊपर आधारित है. मराठा साम्राज्य को शक्तिशाली बनाने में छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ साथ बहुत सारे वीर योद्धाओं ने योगदान दिया था. इन्हीं वीर योद्धाओं में से एक थे तानाजी मालुसरे.तानाजी मालुसरे जी ने कोंडाना गढ़ को जीतने के लिए असीमित शौर्य का परिचय देते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था, तानाजी मालुसरे जी के इसी शौर्य और बलिदान की कहानी पर आधारित है यह फिल्म
2) Casting
Tanhaji फिल्म का दूसरा प्लस पॉइंट है, इस फिल्म की स्टार कास्ट. इस फिल्म में तानाजी मालुसरे का रोल अजय देवगन कर रहे हैं और सावित्रीबाई मालुसरे जी का रोल Kajol कर रही है. इस फिल्म में उदयभान यानी कि विलेन का रोल Saif Ali Khan कर रहे हैं.Tanhaji फिल्म में हमें Ajay Devgn और काजोल जी की केमिस्ट्री फिर एक बार देखने को मिलेगी. तो वहीं पर हमें अजय और सैफ अली खान के बीच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
0 Comments