स्वागत है आप सभी का हमारे एक और आर्टिकल में. आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं chhapaak (2020) के बारे मे.
![]() |
Chhapaak (2020) Film Review & Preview |
इस आर्टिकल में हम आपको chhapaak फिल्म की खासियत और कमियां बताएंगे, जिससे ये फिल्म देखनी है या फिर नहीं देखनी है यह तय कर पाए.
सबसे पहले बात करते हैं chhapaak फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में
1) Social Story
chhapaak फिल्म की स्टोरी इंडिया मे लडकीयों के उपर होनेवाले अॅसिड अटॅक के उपर आधारित है. इस फिल्म में एक एैसी लडकी की संघर्ष पुर्ण कहानी हमारे सामने रखी जाएगी, जो अॅसिड अटॅक का शिकार हो जाती है और न्याय के लिए कडा संघर्ष करती है.ये भी पढे👇
Disha & Aditya Roy Kapoor हुए मलंग
2) Casting & Acting
chhapaak फिल्म मे Deepika Padukon और Vikrant Messay लीड रोल मे है.इस फिल्म मे दीपीका अॅसिड अटॅक पिडीता का रोल निभा रही है, और विक्रांत एक रिपोर्टर का रोल कर रहे.इन दोनो ने बेहतरीन अॅक्टिंग की है जो इस फिल्म का एक प्लस पॉईंट है.ये भी पढे👇
tanhaji-vs-chhapaak-किसकी-
होगी-box-office-जंग-मे-जीत
chhapaak फिल्म में माइनस पॉइंट के लिए कोई जगह नहीं है. हां लेकिन आपको अगर chhapaak जैसी सीरीयस और सोशल फिल्में पसंद नहीं है, तो शायद आपको यह फिल्म उतना मजा ना दे पाए
तो दोस्तों क्या आप भी chhapaak फिल्म देखने के लिए एक्साइटिड हो हमें कमेंट में जरूर बताएं..
★Thanks For Visit.अगर आपको हमारा Article पसंद आया है और हमारे Bollywood से जुडे Articles पढने के लिए हमारे blog को फॉलो करे.😊
😊Post को शेअर करना ना भुले😄
0 Comments