स्वागत है आप सभी का हमारे एक और आर्टिकल में. आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है Tanhaji-The Unsung Warrior (2020) film के बारे मे. चलिए शुरु करते है Tanhaji film review.
![]() |
Hindi review of tanhaji film |
Tanhaji फिल्म के प्रीमियर के बाद इसे सभी फिल्म क्रिटिक्स और बॉलीवुड वेबसाइट की ओर से बहुत ही अच्छे Reviews और Rating मिले है.
4 February 1670 को मुगल और मराठों के बीच में सिहागढ़ पर लड़ी गई लड़ाई के ऊपर Tanhaji फिल्म आधारित थी. इस ऐतिहासिक लड़ाई में मराठों के तरफ से वीर योद्धा तानाजी मालुसरे जी ने अपने प्राणों का बलिदान देकर उदेभान और मुघल सेना को हराया था और सिंहगढ पर मराठा साम्राज्य का परचम लहरवाया था.
Tanhaji फिल्म के निर्माता 4 फरवरी 1670 में लड़ी गई इस लड़ाई को पर्दे पर हुबहू उतारने में कामयाब रहे है. Tanhaji फिल्म को देखते वक्त शरीर का हर हिस्सा रोमांचित हो उठता है, और ऐसा लगता है कि यह लड़ाई प्रत्यक्षा हमारे सामने लड़ी जा रही हो.
Tanhaji फिल्म में तानाजी मालुसरे जी के जीवन के बाकी पहलू भी बेहतरीन तरीके से दिखाए गए हैं. तानाजी मालुसरे जी का किरदार अजय देवगन जी ने बहुत ही अच्छी तरीके से निभाया है, अजय देवगन जी का यह वीर मर्द मराठा वाला रूप शायद ही कोई भूल पाएगा. सैफ अली खान उदय भान के रोल में बहुत ही जच रहे हैं और उन्होंने अपने एक्टिंग से उदय भान यानी कि विलन के कैरेक्टर मैं जान डाल दी है.
हम Tanhaji फिल्म को देते है 5 मे से ★★★★ स्टार्स
ऐसी रोमांचक और ऐतिहासिक पैसा वसूल फिल्म को आपको जरूर देखना चाहिए. दोस्तों अगर आपने यह फिल्म देख ली है तो आपको यह फिल्म कैसी लगी यह हमें कमेंट में जरूर बताएं.
★Thanks For Visit.अगर आपको हमारा Article पसंद आया है और हमारे Bollywood से जुडे Articles पढने के लिए हमारे blog को फॉलो करे.😊
😊Post को शेअर करना ना भुले😄
1 Comments
Bherara
ReplyDelete